कुंभ की भीड़ के बाद अब होली में परदेस से घर लौटने को लेकर आपाधापी, मार्च तक सभी ट्रेनों में सीटें फुल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : कुंभ की भीड़ खत्म हो गई, लेकिन अब होली पर घर लौटने वालों की मुश्किल बढ़ गई है। जिन यात्रियों ने एडवांस बुकिंग कर ली थी, वे सुरक्षित हैं। लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्हें ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सूरत से बिहार आने वाली ट्रेनें 31 मार्च तक फुल हैं। लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। समस्तीपुर मंडल से भी यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, कुंभ समाप्ति के बाद अब होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। सहरसा, रक्सौल, जयनगर, समस्तीपुर, दरभंगा से अमृतसर, लुधियाना, अंबाला, सूरत, कोलकाता और आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और सूरत से वापसी के लिए भी स्पेशल ट्रेनों पर विचार हो रहा है। रेलवे होली से एक हफ्ते पहले और एक हफ्ते बाद तक स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में जुटा है। संभावना है कि मार्च के पहले सप्ताह से इनकी घोषणा हो सकती है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सूरत और बिहार की ट्रेनों में सीट नहीं दिल्ली, मुंबई, सूरत, कोलकाता और लुधियाना से बिहार आने वाली नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हैं। होली के बाद इन शहरों को जाने वाली ट्रेनों में भी जगह नहीं है। बिहार संपर्क क्रांति में 147, वैशाली में 167, स्वतंत्रता सेनानी में 118, दरभंगा स्पेशल में 86, एनएलजेपी में 90, जयनगर स्पेशल में 87, अवध असम में 96 वेटिंग चल रही है। कोलकाता से रक्सौल जाने वाली ट्रेन में 183, बाघ एक्सप्रेस में 175, गंगासागर में 176, मिथिला में 126 वेटिंग है। मुंबई से लोकमान्य तिलक ट्रेन में 143 और अवध एक्सप्रेस में 55 वेटिंग है। सूरत से लौटने के लिए वेटिंग भी उपलब्ध नहीं है।