विद्यापतिनगर में चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, नगद समेत कई सामान गायब
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया है। NH-122B स्थित बजरंगी चौक के पास स्थित एक सुधा कॉर्नर में रविवार की देर रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ करीब 20 हजार रुपए का सामान और नगद ले गए।
दुकान के मालिक रिंकू कुमार साहिट पंचायत के वार्ड संख्या-14 के रहने वाले हैं। वो बजरंगी चौक पर सुधा कॉर्नर और पान की दुकान चलाते हैं। रविवार रात करीब 9 बजे वो दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने उन्हें दुकान का पल्ला खुला होने की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे रिंकू कुमार ने देखा कि दुकान का पल्ला और ताला टूटा हुआ नीचे पड़ा था। दुकान से मिठाई और गल्ले में रखा कैश गायब था। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।