BPSC द्वारा आयोजित जिला परियोजना प्रबंधक की प्रतियोगिता परीक्षा में समस्तीपुर ADRM की भतीजी शैलजा बनी सेकेंड टॉपर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
गोपालगंज जिला के हथुआ ब्लॉक के बसडीला गांव निवासी रिटायर्ड कमिश्नर नागेंद्र कुमार सिंह की पुत्री शैलजा ने बीपीएससी द्वारा आयोजित जिला परियोजना प्रबंधक की प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त की है। शैलजा की इस सफलता पर परिवार सहित क्षेत्र के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बचपन से मेधावी शैलजा वर्तमान में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पंजाब नेशनल बैंक में डिप्टी मैनेजर पद पर पदस्थापित है। इसके पूर्व दो बैंक सेवाओं में उनका चयन अधिकारी पद पर हो चुका है।
शैलजा ने सेंट जेवियर्स रांची से एमबीए की डिग्री हासिल की है। शैलजा पूरी तरह से शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से आती हैं। पिता बीपीएससी के 33वीं बैच के अधिकारी थे। चाचा सत्येंद्र कुमार सिंह बीपीएससी की 38वीं बैच के अधिकारी हैं। जबकि एक चाचा जितेंद्र कुमार सिंह समस्तीपुर रेल मंडल में एडीआरएम पद पर पदस्थापित हैं। स्थानीय लोगों ने शैलजा की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।