सड़क दुर्घटना में ग्रामीण चिकित्सक की इलाज के क्रम में हुई मौ’त, टॉयलेट करने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी : समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसाहो बांध के निकट हुई सड़क दुर्घटना में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के उत्तरी धमौन निवासी बिंदेश्वर साह के पुत्र ग्रामीण चिकित्सक नरेश कुमार (40 वर्ष) चकसाहो गांव में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस करते थे।
मंगलवार की दोपहर में अपनी बाइक से कहीं इलाज करने जा रहे थे। इसी दौरान चकसाहो बांध के पास बाइक लगाकर पेशाब करने लगे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।