विद्यालय जीर्णोद्धार व चारदीवारी निर्माण में अनियमितता की जांच के बाद पांच शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल हाईस्कूल के पांच शिक्षकों के विरुद्ध हलई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विद्यालय के जीर्णोद्धार व चारदीवारी निर्माण में अनियमितता की जांच के बाद डीईओ के आदेश पर बीईओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्यालय के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण व चारदीवारी निर्माण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने विधायक से की थी। विद्यालय के अध्यक्ष विधायक रणविजय साहू ने ग्रामीणों से मिली शिकायत डीईओ से की।
डीपीओ की जांच में यह बात सामने आई कि विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव की अनुमति के बिना सारी राशि खर्च कर दी गई। डीईओ ने वर्तमान एचएम विकास कुमार झा, अमरेन्द्र कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार सहित चार शिक्षकों को अन्यत्र प्रतिनियोजन कर दिया। वहीं एक वर्ष पूर्व रिटायर हो चुके एचएम सहित पांच शिक्षकों पर प्राथमिकी का आदेश दिया है।