समस्तीपुर पुलिस ने अपहृत परीक्षार्थी को किया बरामद, एक नाबालिग के साथ स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के महनैया स्थित उर्दू मिडिल स्कूल परीक्षा केन्द्र से शनिवार को अपहृत हुए परीक्षार्थी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान आरोपी नाबालिग किशोर के साथ स्कॉर्पियो चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव निवासी विनोद चौधरी की पत्नी गौरी देवी ने शनिवार की शाम दलसिंहसराय थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र विनय कुमार (16) की अपहरण करने को लेकर लिखित शिकात देकर प्राथमिकी दर्ज कराया थाा।
गौरी देवी ने आवेदन में बताया था कि उनका पुत्र विनय कुमार परीक्षा देकर जैसे ही परीक्षा देकर निकला तो स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। कुछ दिन पूर्व मेरा दूसरा बेटा विक्रम कुमार गांव के ही एक लड़की के साथ गायब है। गायब लड़की के भाई ने मेरे बेटे को मोबाइल नंबर पर फोन कर बोला कि मेरी बहन को भेज दो नहीं तो तुम्हारे बेटे का अभी अपहरण ही किए है उसकी हत्या भी कर देंगे।
इधर पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपहृत परीक्षार्थी को बरामद करते हुए आरोपी लड़की के नाबालिग भाई के साथ अपहरण के लिए उपयोग की गई स्कॉर्पियो को बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अवहृत परीक्षार्थी को बरामद कर लिया गया है।