ह’त्याकांड के आरोपी को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने हत्याकांड के एक प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के लखनपट्टी मटुआ निवासी रामशकल महतो के पुत्र कमलेश कुमार (20) के रूप में की गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि हत्याकांड के आरोप में फरार चल रहे कमलेश कुमार की गिरफ्तारी की गई है, जिसे जेल भेजा जा रहा है।
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दादपुर में 29 नवंबर 2023 को एक शव मिला था, जिसकी पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा मठ वार्ड-01 निवासी राजाराम महतो के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई थी। इसके बाद मृतक के भाई चंदन कुमार के आवेदन पर अपने भाई के ससुराल वालों के उपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।