समस्तीपुर में मध्याह्न भोजन में अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापकों पर लगा 9 लाख 69 हजार रुपये का जुर्माना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- प्रारंभिक विद्यालयों में चलाए जा रहे हैं पीएम पोषण योजना में अनियमितता को लेकर विभाग सख्त है। इसी क्रम में विभागीय निरीक्षण के दौरान जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 8 विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के संचालन में घोर अनियमितता उजागर हुई है। इसी अनियमितता के कारण इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है। विभागीय नियमानुसार जुर्माने की राशि समय से जमा नहीं करने की स्थिति में सम्बंधित प्रधानाध्यापक के समग्र वेतन से 20 प्रतिशत प्रतिमाह वसूली का प्रावधान है।
अर्थदंड की राशि ससमय जमा न करने के कारण संबंधित प्रखंड के चिह्नित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजकर इन प्रधानाध्यापकों के समग्र वेतन से प्रतिमाह 20 प्रतिशत राशि काटकर विभाग के खाते में जमा करने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कुमार सत्यम ने जारी किया है। जुर्माने की पूर्ण वसूली तक यह कटौती जारी रहेगी। बताते चलें कि इन प्रधानाध्यापकों ने विभाग द्वारा लगाए गए अर्थदंड के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर के समक्ष अपील दायर किया था, जिसे डीईओ द्वारा खारिज कर दिया गया।
किन शिक्षकों पर कितना लगा जुर्माना :
- सुनीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताल दशराहा, समस्तीपुर – 83,293
- परमेश्वर महतों, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवा डीह – 23,039
- दिलीप कुमार राय, मध्य विद्यालय दूधपुरा, हसनपुर – 2,24,012
- धर्मेश कुमार, मध्य विद्यालय देवधा, हसनपुर – 2,06,014
- राकेश कुमार, मध्य विद्यालय सिंघिया 2,07,102
- शंभूनाथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परोरिया, हसनपुर – 83,353
- मनोज कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसराहा, पटोरी – 42,296
- अमोद कुमार, मध्य विद्यालय सिरोपट्टी, खानपुर – 1,00,548