पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक समस्तीपुर विकास भवन में आयोजित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : उप-विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन के सभाकक्ष में पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में एमएलसी डॉ. तरूण कुमार चौधरी एवं वारिसनगर, मोरवा तथा विभूतिपुर प्रखंड के मुखिया व जनप्रतिनिधि के अलावे संबंधित पदाधिकारी उपरिथत हुए।
बैठक में पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। मुखिया व जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में उठाये गये समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया। उक्त योजनाओं के सफल एवं निर्बाध रूप से क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।