बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख रूपए लूट की घटना का CCTV फुटेज आया सामने, दो बाइक पर दिख रहें है अपराधी
समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव में शुक्रवार की सुबह हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख रूपए लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधी लगभग 10:05 बजे बैंक में घुसता है और लूट की घटना को अंजाम देकर मात्र 5 मिनट में ही सभी अपराधी मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकलते है।
समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव में शुक्रवार की सुबह हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख रूपए लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने…#Samastipur#samastipurnews#samastipur_town#samastipurcity#samastipurlatestnews pic.twitter.com/dF308Fbty1
— Samastipur Town (@samastipurtown) March 25, 2023
बताते चलें कि महमदा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक खुलते ही दो बाइक पर सवार चार की संख्या में हाथियारबंद अपराधियों के द्वारा बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट कर 11 लाख रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं घटना की सूचना पर समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है।
बताते चलें कि समस्तीपुर में 25 दिनों के अंदर बैंक लूट की यह तीसरी वारदात है जिसे अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है। जिसमें कुल अलग-अलग बैंकों से 40 लाख रुपए की रकम अपराधियों के द्वारा उड़ा लिया गया। तीनों बैंक लूट कांड मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है।