मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तीन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल भी बरामद
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तीन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए चोर की पहचान रहीमपुर रुदौली के राहुल राय, कोरबद्धा के करण मल्लिक व जितवारपुर निजामत के नित्यानंद कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई एक मोबाइल फोन भी बरामद की है।
बताया गया कि दो माह पूर्व मगरदही खरीदाबाद वार्ड संख्या-35 में अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।