समस्तीपुर में कुत्ते का आतंक; दरवाजे पर बैठे 5 लोगों को काटा; 2 महिलाओं का चेहरा नोंच खाया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकपहाड़ गांव के वार्ड संख्या-8 में घर के बाहर दरवाजे पर बैठे पांच लोगों को एक कुत्ता ने हमला कर जख्मी कर दिया। आनन-फानन में सभी जख्मी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो जख्मी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जख्मी लोगों में गांव के अमीर महतो की पत्नी रेखा देवी, संतलाल राय की पत्नी नुनु देवी, भोला राय, कमलेश राय की पोती और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
इसमें रेखा देवी और नुनु देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है। कुत्ते ने दोनों महिलाओं के चेहरे को नोंच खाया है। अन्य जख्मी लोगों का इलाज समस्तीपुर में ही चल रहा है। इधर कुत्ता सभी पर हमला कर जख्मी करने के बाद चौर की तरफ कहीं फरार हो गया। लोगों ने बताया की इससे पहले भी इस कुत्ते ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। वह सबसे अधिक लोगों के चेहरे पर ही हमला करता है।