समस्तीपुर: पांच स्लॉट में प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, आज 324 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के आरएनएआर काॅलेज परिसर में सोमवार से बीपीएससी द्वारा अनुशंसित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हुई। सुबह से ही शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ काॅलेज परिसर में चहलकदमी करते हुए देखे गए। डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने बताया कि सभी प्रधान शिक्षकों को अपने सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उक्त काउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य है। पांच स्लॉट में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी।
इसको लेकर ऑनलाइन उपस्थिति और आधार सत्यापन के लिए तीन काउंटर व प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। ऑनलाइन उपस्थिति के बाद अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने सभी मूल दस्तावेजों व उनके स्वच्छ स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ काउंसलिंग में शामिल हो। सोमवार की देर शाम खबर लिखे जाने तक 324 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गयी थी।