बिहार में 18 IPS का हुआ ट्रांसफर, अशोक मिश्रा की जगह अरविंद प्रताप सिंह बने समस्तीपुर के नये SP
बिहार गृह विभाग ने बड़े पैमाने पर आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है. जारी लिस्ट के अनुसार समस्तीपुर SP अशोक मिश्रा सहित 18 आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है. अशोक मिश्रा को विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक (जी) बनाकर भेजा गया, जहानाबाद के SP अरविंद प्रताप सिंह बनाये गये समस्तीपुर जिले के नये पुलिस कप्तान.
पटना SSP अवकाश कुमार को विशेष सशस्त्र एक का समादेष्टा बनाया गया है। उनकी जगह पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा को पटना एसएसपी बनाया गया है। वहीं पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत को पूर्णिया एसपी बनाया गया है।
देखें पूरी लिस्ट: