समस्तीपुर के चर्चित ‘अनिल ज्वेलर्स’ से करोड़ों के जेवरात लूटकांड मामले में पांच गिरफ्तार, आभूषण भी बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स से एक करोड़ से अधिक रूपयों के जेवरात लूट मामले में पुलिस ने लुटेरा गिरोह तक पहुंचने में सफलता हासिल किया है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जांच में जुटी पुलिस ने दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी व लगातार हो रही जांच के बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनके पास से जेवरात भी बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है। संभवत पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दे सकते हैं।
बताते चले की 23 नवंबर की शाम लगभग 6:30 बजे समस्तीपुर शहर के बीचों-बीच अनिल ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस की कई टीम लुटेरों की तलाश में दर-दर खाक छान रही थी। छापेमारी में पटना की एसटीएफ की टीम भी जुटी हुई थी। पुलिस ने बेगूसराय जेल में बंद जेवरात लूटने वाले गिरोह के सरगनाओं से पूछताछ के अलावा वैशाली व मुजफ्फरपुर में लगातार छापेमारी कर रही थी। घटना के उद्वेदन के लिए समस्तीपुर पुलिस 23 नवंबर से ही लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी हुई थी।