समस्तीपुर के आदित्य राज ने जीता ‘मिस्टर टीन’ का अवार्ड, लोगों ने दी बधाई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत रामनगर सारी निवासी जितेंद्र महतो व सुनीता देवी के पुत्र आदित्य राज ने मिस्टर टीन का खिताब जीता है। यह पुरस्कार विगत दिनों पटना में आयोजित आई ग्लैम के 10वें वार्षिकोत्सव में दिया गया। यहां बता दें कि कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया था। आदित्य के चयन से उसके घर व आसपास के इलाके में खुशी है। रवि कुमार सिंह, संभव पाठक, कुणाल झा समेत कई अन्य ने उसे बधाई दी है।
समस्तीपुर के आदित्य राज ने जीता मिस्टर टीन का अवार्ड।#Samastipur #Warisnagar pic.twitter.com/MyKI5fab4L
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 4, 2024

