समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में ज्वेलरी शोरूम से 10 किलो सोने-हीरे के जेवरात व नगद लूटकांड मामले में 8 अज्ञात अपराधियों पर FIR दर्ज

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स में बीते 28 फरवरी की शाम लगभग 8:00 बजे आधा दर्जन से अधिक अपराधियों के द्वारा करोड़ों रुपए के सोने-हीरे व अन्य आभूषण और नगद लूट मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया है। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने स्टोर की मैनेजर दिलीप कुमार गिरी के फर्द बयान पर प्राथमिक की दर्ज की है।

InCollage 20240229 093540493 01 scaled

स्टोर के मैनेजर ने अपने फर्द बयान में पुलिस को बताया कि 28 फरवरी को रात्रि करीब 8:00 बजे जब वह कैश काउंटर पर थे और रिपोर्ट क्लोज करने की तैयारी कर रहे थे तभी दो-तीन व्यक्ति आधा खुला शोरूम के दरवाजे से अंदर आने लगे। इस पर गार्ड द्वारा पूछा भी गया कि क्या बात है? तब तक सभी बदमाश गार्ड को धक्का देते हुए अपनी उंगली की तरफ इशारा करते हुए कहा की अंगूठी का साइज देना है और गार्ड को धक्का देखकर अंदर घुस गए। इस दौरान सभी अपराधियों ने हथियार निकाल लिया व धक्का देकर गार्ड को नीचे गिरा दिया। बदमाशों की संख्या 8 थी जिसमें से 3 व्यक्ति नकाब व टोपी और मफलर लगाए हुए थे, जबकि 5 व्यक्ति का चेहरा खुला हुआ था।

IMG 20240212 WA0019

IMG 20230604 105636 460

इस दौरान ज्वेलरी शोरूम में कुल 13 कर्मी व दो ग्राहक बैठे हुए थे। अपराधियों के द्वारा ग्राहक सुधाकर राय व संजय पासवान जो अपने गोल्ड ज्वेलरी की डिलीवरी लेने आए हुए थे उनके जेब से भी लगभग 6 लाख रुपये नगद निकाल लिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य बदमाशों के द्वारा हथियार व पिस्टल से गहने के शोकेस को तोड़कर उसमें से गहना निकाल कर साथ लेकर आए झोले में भरना शुरू कर दिया।

IMG 20230728 WA0094 01

IMG 20240229 WA0019

ग्राहक सुधाकर राय और संजय पासवान जो ज्वेलरी की डिलीवरी लेने आए हुए थे उन्हें भी बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया गया और स्टोर से लगभग 10237.563 ग्राम सोना के जेवरात व कैश काउंटर पर रखें 1 लाख 41 हजार 366 रुपए निकाल कर झोले में भर लिया। इस दौरान बदमाशों ने हथियार से काउंटर भी तोड़ा था जहां एक देसी रिवाल्वर, एक मैगजीन और तीन गोली छूट गई।

Picsart 24 02 29 22 34 36 334

इस दौरान सभी बदमाश आभूषण झोले में लेकर शोरूम से बाहर निकल गये और मोहनपुर की ओर दक्षिण दिशा में मोटरसाइकिल से फरार हो गये। लूटे गये आभूषणों की कीमत लगभग आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। यहां बता दें कि फर्द बयान में सिर्फ सोने और नगद की चर्चा है। कितने रूपये का हीरा था यह चर्चा नहीं है। हीरे का दाम जोड़ने पर लूट की रकम और बढ़ सकती है। लूटे गये आभूषणों की रकम गुरुवार को सबसे पहले समस्तीपुर टाउन मीडिया ने ही बताया था। शुरुआत में लूट की रकम सिर्फ डेढ़ से दो करोड़ बताई जा रही थी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

डीआईजी पहुंचे घटनास्थल :

आभूषण लूटकांड मामले को लेकर शुक्रवार की दोपहर मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी बाबू राम ने रिलायंस ज्वेलरी शोरूम पहुंचकर जाँच की। डीआईंजी बाबू राम के घटनास्थल पर पहुँचने के बाद पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी वहां मौजूद रहे। डीआईजी ने स्टोर के सभी कर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की व सीसीटीवी फुटेज को भी देखा।

IMG 20230701 WA0080

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मीडियाकर्मियों को डीआईजी ने बताया कि घटना में शामिल गिरोह को चिन्हित कर लिया गया है। छानबीन चल रही है जल्द ही लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

VideoCapture 20240229 115802 01

वहीं लूट के जेवरात की रकम को लेकर समस्तीपुर टाउन मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की आभूषण का मिलान किया जा रहा है, मिलान होने के बाद एडजेक्ट फिगर आएगा। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज होने की सवाल को टाल दिया। वहीं इस लूटकांड को लेकर पुलिस ने गुरुवार को ही स्टोर के मैनेजर के फर्द बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

उधर घटनास्थल के निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होकर डीआईजी सीधे समाहरणालय परिसर पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान बाबूराम बिना कुछ बोले सीधा एसपी कार्यालय की तरफ बढ़ गए। इस दौरान सदर एसडीपीओ सह एएसपी संजय कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उनके साथ एसपी के चेंबर में चले गए। जहां करोड़ों के लूटकांड की घटना को लेकर उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से अब तक के जांच की समीक्षा की व उन्हें आवश्यक निर्देश दिये।

IMG 20231110 WA0063 01

शोरूम के कर्मी की भी है लापरवाही :

शहर के अंदर हुई इतनी बड़ी लूट की घटना को लेकर जहां पुलिस की कार्यशैली और पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है वहीं ज्वेलरी शॉप की भी लापरवाही देखने को मिली। ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा को लेकर संचालक के द्वारा एक भी बंदूकघारी गार्ड नहीं रखा गया था। वहीं इसकी सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस से कोई लिखित मांग नही की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से निकल गए।

IMG 20240111 WA0056 01

इस दौरान स्टोर के मैनेजर या उनके कर्मियों द्वारा अपराधियों के निकलने के बाद सायरन भी नहीं बजाया गया। कर्मियों ने बाहर निकलकर आसपास के लोगों व पुलिस को सूचना दी, तब तक अपराधी काफी दूर निकल गये। अगर अपराधियों के बाहर निकलते ही शोरूम के मैनेजर द्वारा सायरन बजा दिया जाता तो बाहर इतनी भीड़भाड़ रहती है जिससे कुछ अपराधी पकड़ में भी आ सकते थे। इस लूटकांड की घटना को लेकर स्टोर कर्मी व पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा मीडिया से दूरी बनाई जा रही है। एफआईआर हो जाने की बात से भी पुलिस इंकर कर रही है।

यहां देखें डीआईजी ने क्या कुछ कहा :

यहां देखें CCTV फुटेज :

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150