समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान DM ने कई CDPO से जबाब-तलब करने का दिया निर्देश

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम योगेन्द्र सिंह ने सोमवार को करीब एक दर्जन विभागों की समीक्षा की। इस क्रम में आईसीडीएस की समीक्षा के दौरान डीएम ने 70 फीसदी से कम व्यय करने वाले सीडीपीओ से जबाव तलब करने का निर्देश दिया। वहीं केंद्रों का कम निरीक्षण करने वाले सरायरंजन, मोरवा व बिथान के सीडीपीओ से भी कारण पृच्छा किया। समीक्षा मे विभाग की ओर से बताया गया कि जिले में आंगनाड़ी सेविकाओं का कुल 136, सहायिकाओं के 236 एवं एलएस के 49 पद रिक्त है।

 

बैठक में डीएम ने कल्याण विभाग की समीक्षा में सभी पांच राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावासों में रिक्त सीटों पर छात्रों का नामांकन लेने की प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया। वहीं बिहार दिवस पर राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावासों के बीच फुटबॉल मैच कराने और राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय हरपुर एलौथ तथा अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका प्लस टू आवासीय विद्यालय कल्याणपुर के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया। महादलित टोलों में बनने वाले सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के सभी स्वीकृत योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया गया। उर्दू कोषांग की समीक्षा के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी को दिया गया।

IMG 20240212 WA0019

IMG 20230604 105636 460

वहीं वक्फ बोर्ड की जमीन का सूचीकरण कराने, कब्रिस्तान की घेराबंदी विशेषकर शेख टोली एवं परोरिया कब्रिस्तान का निरीक्षण करने तथा प्रखंड वार कब्रिस्तानों कि सूची बनाने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशिकांत पासवान, विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, सभी विभागीय जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

IMG 20230728 WA0094 01

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20230701 WA0080

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240303 WA0043

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150