भगवानपुर देसुआ में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन, बनारस के राजन इलाहाबाद के जितेंद्र को हरा बने विजेता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- काली पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 13 नवंबर से 15 नवंबर 2023 तक भगवानपुर देसुआ गांव में किया गया, जिसमें 5 राज्यों से आए हुए पहलवानों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन कुश्ती दिखाया। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए हुए पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया।
फाइनल मुकाबला बनारस के राजन और इलाहाबाद के जितेंद्र के बीच हुआ। जिसमें राजन ने जितेंद्र को हरा विजेता के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य तरुण चौधरी ने पहलवानों को ट्रॉफी और शॉल से सम्मानित किया । इस कार्यक्रम का आयोजन मां काली पूजा समिति भगवानपुर देसुआ के सदस्य श्याम प्रसाद सिंह, केशव सिंह, मणिभूषण सिंह, राकेश सिंह, गोपी, श्री राम, बाबुल, प्रभात और केसरी के बेहतरीन प्रयासों से किया गया।