समस्तीपुर पुलिस ने कुख्यात लंबू को लूटी गई सरकारी पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार, पहले भी AK-47 के साथ हो चुका था गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल जिला एवं अंतर जिला गिरोह के एक कुख्यात अपराधी अमन आनंद उर्फ लल्लू सिंह उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक 9 एमएम सर्विस पिस्टल दो गोली और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
इस संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा जिले के टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि समस्तीपुर जिले के कई कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी लल्लू सिंह उर्फ लंबू मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी बस स्टैंड के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है।
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुसरीघरारी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस को देखकर कुख्यात लंबू भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एक ऑटोमेटिक 9-एमएम सर्विस पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है। वह आजकल जमीन बेचने वाले कंपनियों से रंगदारी भी वसूला करता था।
डीएसपी संजय पांडे का बताना है कि कुख्यात लंबू इससे पूर्व भी AK-47 हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है। वह डब्ल्यू झा और इसके अलावा समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी, ताजपुर, दलसिंहसराय और बेगूसराय जिले के मटिहानी थाने में लूट , रंगदारी, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस अब इस गिरफ्तार अपराधी से पिस्टल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।