समस्तीपुर के DM ने किसानों को पराली नहीं जलाने का शपथ पत्र देने को कहा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को डीएम योगेन्द्र सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कृषि विभाग को किसानों से पराली नहीं जलाने का शपथ पत्र लेने और जागरूक करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा है कि वायु प्रदूषण का एक मुख्य कारण पराली जलाया जाना भी है। जिससे पराली जलाने पर रोक लगाना जरूरी है।
उन्होंने कृषि विभाग को जिले में होने वाले किसान चौपाल में फसल अवशेष नहीं जलाने के लिए किसानों के साथ चर्चा करने और अनुदानित बीज वितरण के समय फसल अवशेष नही जलाने का किसानों से शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पराली जलाने वाले किसानों को चिह्नित कर दंडात्मक करवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को उन किसानों से धान नहीं खरीदने का निर्देश दिया है जिन्होंने अपनी खेतों में पराली जलाई हो।
डीएम ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सड़क व भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को भी तिरपाल लगा भवन निर्माण कराने, बालू व सीमेंट की ढंक कर ढुलाई करने के प्रावधान का पालन कराने का आदेश दिया है। उन्होंने इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने च सामान जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है।
विदित हो कि समस्तीपुर में पिछले चार दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। शुक्रवार को वायु गुणवता सूचकांक 300 से ऊपर पहुंच गया था। हालांकि शनिवार वायु गुणवत्ता सूचकांक 259 पर आ गया। वैसे रविवार को दीपावली में होने वाली आतिशबाजी के कारण इसमें अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना है।