ससुराल आए युवक ने पत्नी से विवाद होने पर आम के पेड़ से लटककर दे दी जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/ दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसेखू गांव में मंगलवार की शाम ससुराल आए एक युवक ने आम के पेड़ से लटक कर जान दे दी । मृतक युवक की पहचान जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी राजेश सदा (35 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना को लेकर दलसिंहसराय थाने में एक यूडी केस दर्ज की गई है।
मृतक युवक के ससुर दुखन सदा ने बताया कि उसका दामाद राजेश पंजाब में रहता था। 10 दिन पूर्व ही वह प्रदेश से लौटा था तब से अपने ससुराल में ही रह रहा था। उन्होंने बताया कि सुबह पति-पत्नी के बीच कमाने खाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उनका दामाद गुस्से में घर से निकला था, जो शाम तक नहीं लौटा। शाम में हल्ला हुआ कि बगीचा में एक शव आम के पेड़ से लटका हुआ है। जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि आम के पेड़ से उनका दामाद राजेश का शव लटक रहा है, और उसकी मौत हो चुकी है। हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों ने दलसिंहसराय थाने को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने आम के पेड़ से युवक का शव उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
बाइट :
दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद युवक ने बगीचे में जाकर आम के पेड़ से लटक कर जान दे दी है। घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर एक यूडी केस दर्ज की गई है। हालांकि मृतक के परिवार वाले अभी नहीं आए हैं। वैसे मामले की जांच की जा रही है।