छठ व्रतियों के बीच किया वस्त्र वितरण, लिया आशिर्वाद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर लाला]:- लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर शनिवार को युवा समाजसेवी नितेश कुमार गराय द्वारा प्रखंड के शेरपुर ढेपुरा पंचायत में लगभग 200 निर्धन व असहाय महिला – पुरुष छठ व्रतियों के बीच साड़ी, धोती, गंजी व गमछा आदि वस्त्रों का वितरण किया गया। अपने समर्थकों के साथ घर- घर जाकर वस्त्र छठ व्रतियों को दिया और उनका आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान युवा समाजसेवी नितेश कुमार गराय ने बताया कि विगत कई वर्षों से अपने निजी कोष से वस्त्र वितरण किया जाता रहा है। इस परम्परा को अनवरत जारी रखने का वो प्रयास कर रहे हैं। मौके पर विकास ईश्वर, राम कुमार ईश्वर, गुलजारी ईश्वर, दीपक गराय, अभिनंदन कुमार, सूरज राय, श्रवण राय, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।