दरभंगा के पुरुष और समस्तीपुर की महिलाएं सबसे अधिक मधुमेह पीड़ित, नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे के आंकड़े चिंताजनक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
दरभंगा के पुरुष और समस्तीपुर की महिलाएं सबसे अधिक मधुमेह से पीड़ित हैं. इनकी गणना मधुमेह के हाइरिस्क कैटेगरी में की गयी है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की जिलावार रिपोर्ट में उत्तर बिहार के इन दोनों जिलों में मधुमेह पीड़ितों की संख्या अधिक है. पश्चिम चंपारण के पुरुष और शिवहर की महिलाएं मधुमेह से कम पीड़ित हैं. विगत वर्षों में महिलाओं में मधुमेह का प्रतिशत बढ़ा है.
पिछले पांच वर्षों में मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में तीन से पांच प्रतिशत तक महिलाएं मधुमेह से पीड़ित हुई हैं. पुरुषों व महिलाओं के तुलनात्मक आंकड़ों को देखें, तो पुरुषों की अपेक्षा मधुमेह पीड़ित महिलाओं में दो से चार प्रतिशत तक ही अंतर है. जिस रफ्तार से पुरुष मधुमेह से पीड़ित हो रहे हैं, महिलाओं में भी उसी तरह इस रोग का प्रसार बढ़ रहा है.
मधुमेह कंट्रोल करने में मुजफ्फरपुर आगे
मधुमेह कंट्रोल करने में उत्तर बिहार के अन्य जिलों में मुजफ्फरपुर सबसे आगे है. 2015 में यहां 14.1 प्रतिशत पुरुष मधुमेह के हाइरिस्क जोन में थे, लेकिन पांच वर्षों में बीमारी के प्रति जागरूकता के कारण पुरुष और महिलाओं ने अपना मधुमेह कंट्रोल कर लिया है. इसके पीछे सरकारी और सामाजिक संगठनों की ओर से नियमित अंतराल पर चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम है.
मधुमेह पीड़ितों का डाटा
जिला – पुरुष – महिलाएं
मुजफ्फरपुर – 6.9 – 6.9
मधुबनी – 9.3 – 7.4
पश्चिमी चंपारण – 5.9 – 4.3
पूर्वी चंपारण – 8.1 – 5.3
समस्तीपुर – 7.9 – 8.0
दरभंगा – 13.7 – 6.4
सीतामढ़ी – 8.8 – 6.2
शिवहर – 8.7 – 4.2