समस्तीपुर में नशे की हालत में युवकों ने राजधानी एक्सप्रेस पर किया था पथराव, RPF ने घेराबंदी कर चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किए जाने के मामले में रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ पोस्ट में इन चारों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मालगोदाम चौक वार्ड संख्या-26 के आल्हा नट, केतु नट, कालिया नट एवं देवानंद नट के रुप में की गयी है। जिससे घटना के बारे में काफी देर तक पूछताछ की गयी।
विदित हो कि सोमवार की शाम डिब्रुगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समस्तीपुर आ रही थी। इसी दौरान जितवारपुर सोनेलाल ढाला के पास ट्रेन पर उपद्रवी तत्वों के द्वारा पथराव किया गया। जिसके कारण ट्रेन के कोच संख्या ई-11 के बर्थ संख्या 66 पर बैठे यात्री संतोष छतरी जख्मी हो गए। पत्थर यात्री के सिर में लगी थी। इसके बार ट्रेन में ऑन ड्यूटी कर्मी एएसआई अजय कुमार ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को घटना की सूचना दी। समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही मेडिकल टीम के द्वारा जख्मी यात्री का इलाज किया गया। इधर, कोच से आरपीएफ ने पत्थर भी जब्त किया है।
राजधानी पर पथराव की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, एएसआई एसके तिवारी, अजय कुमार, संगीत कुमार राजु, राजेश कुमार, रामनाथ, कन्हैया कुमार सहित अन्य आरपीएफ कर्मियों ने छापेमारी की। इस दौरान पत्थर फेंकने के आरोप में चारों युवक को न्यू स्क्रैप यार्ड की दीवाल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ ने राहत की सांस ली।
बताया जाता है कि चारों युवक नशे की हालत में था। जिसका मेडिकल जांच कराया गया। समस्तीपुर में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव के कारण खिड़की की कांच टूट गयी। इसके बाद संबंधिव विभाग के द्वारा कांच की खिड़की को मरम्मत किया गया। जिसके कारण लगभग 25 मिनट तक ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य स्टेशन की ओर रवाना किया गया था।