77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटेल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन, प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने किया झंडोतोलन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर : 77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर समस्तीपुर के ऐतिहासिक पटेल मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने परेड का निरीक्षण कर झंडोत्तोलन किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी विनय तिवारी, जिला परिषद अध्यक्ष खुशबु कुमारी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर एमएलसी डॉ तरुण कुमार, मेयर अनिता राम, नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी और आम लोग मौजूद रहे।

77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिले में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी दी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150