समस्तीपुर में एक और नवसृजीत थाना बनकर हुआ तैयार, कल SP विनय तिवारी करेंगे उद्घाटन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में एक और नया थाना खोला जा रहा है। बिथान थाना क्षेत्र का सीमांकन कर नवसृजीत लरझाघाट थाना बनाया गया है। बता दें कि लरझाघाट थाना बनकर पूरी तरह से तैयार हैं। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा गुरुवार को लरझाघाट थाने का उद्घाटन किया जाएगा।
इससे पहले पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार ने बुधवार को नवसृजीत लरझाघाट थाना भवन का निरीक्षण किया व सारी तैयारियों का जायजा लिया। अब देखने वाली बात होगी की लरझाघाट थाना की कमान पुलिस अधीक्षक किसे सौंपते है।