कोनैला गांव स्थित दुर्गेशवर नाथ पंचदेवता मंदिर परिसर में जय महाकाल दल की बैठक

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े  

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दुर्गेशवर नाथ पंचदेवता मंदिर कोनैला में जय महाकाल दल की बैठक पुरुषोंतम भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में कोनैला, कमरांव, मगदमपूर, बमबैया हरलाल, टभका, बसढीया समेत अन्य गांवों के युवाओं ने हिस्सा लिया।

इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन अभिषेक कश्यप ने किया एवं सभा की समाप्ती महाकाल दल के संस्थापक सोनू सिंह राजपूत ने 21 तारीख को निकलने वाली महादेव की भव्य रैली में सम्मिलित होने के लिए और संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं से आग्रह करते हुए समाप्त किया गया।

मौके पर धर्मेंद्र दास, निरंजन महतो, अमर्त्य राज, गिरीश झा, मुरली कुमार, कुमोद कुमार, जितेंद्र ईश्वर, रंकज शर्मा, राजन कुमार, पप्पू साह, छोटू कुमार, अमरजीत, देवऋषि, हरिओम, रोवींश, मंज़य, गुड्डू, रजनीश, अमित, शुभम समेत अन्य युवा उपस्थित थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *