समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला, बिहार सरकार की बढ़ी धड़कन

बिहार में कराए जा रहे जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट का फैसला आज आ सकता है। बिहार ही नहीं देश की नजरें पटना हाईकोर्ट पर टिकी है। नीतीश सरकार के जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट फैसला सुनाएगी। पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले पर फैसला सुनाने वाली है। 7 जुलाई से ही हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

जातीय जनगणना पर आज फैसला

पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन और जस्टिस पार्थ सारथी की खंडपीठ ने लगातार 3-7 जुलाई तक सुनवाई की थी। पांच दिनों तक इस मामले में याचिकाकर्ता और बिहार सरकार की दलीलें सुनी गई थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पटना हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। एक अगस्त को फैसला सुनाने की जानकारी दी गई है।

IMG 20220723 WA0098

सुप्रीम कोर्ट से भी सरकार नहीं मिली थी राहत

बिहार सरकार की ओर से कराए जा रहे जाति आधारित गणना पर पटना हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दिया था। पटना हाईकोर्ट की रोक के बाद बिहार सरकार ने पहले हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाली थी और फिर सुप्रीम कोर्ट गई, मगर राहत नहीं मिली थी.

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

4 मई को पटना हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक

4 मई को पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के जाति आधारित गणना को संविधान विरोधी करार दिया था। इसके बाद इस पर रोक लगा दी गई। बाद में लगातार पांच दिनों तक सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि पटना हाईकोर्ट के अंतरिम फैसले में काफी हद तक स्पष्टता है। अंतिम फैसला आने तक सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया था।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu GIMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01