ग्रामीण रक्तदान संघ के तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ग्रामीण रक्तदान संघ के तत्वाधान में रेड क्रॉस सोसाइटी समस्तीपुर और मां ब्लड बैंक पटना के द्वारा रविवार को लगुनियां सूर्यकंठ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत के बाद सदर DSP संजय पांडे और उनकी पुत्री शुभ्रा ने रक्तदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे किसी की जीवन बचाई जा सकती है।
ग्रामीण रक्तदान संघ के तत्वाधान में रेड क्रॉस सोसाइटी समस्तीपुर और मां ब्लड बैंक पटना के द्वारा रविवार को लगुनियां सूर्यकंठ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।#Samastipur pic.twitter.com/j7pMLaZyqx
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 14, 2023
मौके पर उनकी पुत्री शुभ्रा ने कहा कि रक्तदान को लेकर अफवाहों से दूर होकर महिलाओं को भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज मैंने जीवन में दूसरी बार रक्तदान किया है और आगे भी करती रहूंगी। मौके पर ग्रामीण रक्तदान संघ के कृष्णा कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के नवीन कुमार, पटना ब्लड बैंक के डॉ. रणवीर, अमन परिणय, अमर कुमार, अनिकेत राज, राजेश कुमार व संगठन के गौरव कुमार शर्मा, कुंदन, राकेश कुमार, राजू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
वीडियो…