चोरी एवं लूट के लगभग 30 लाख रुपये के 136 मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद कर समस्तीपुर पुलिस ने उनके स्वामियों को सुपुर्द किया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ऑपरेशन अरुणोदय के तहत SP विनय तिवारी के नेतृत्व में एक बार फिर समस्तीपुर पुलिस की टीम ने लूट, छिनतई, चोरी व गायब हुई मोबाइल भारी संख्या में बरामद कर कलेक्ट्रेट में संबंधित लोगों को बुलाकर सौंप दिया। मौके पर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस टीम ने लगभग 30 लाख मूल्य के 136 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद की है।
उन्होंने कहा कि समस्तीपुर पुलिस की टीम ने सातवीं बार इतनी संख्या में मोबाइल बरामद किया है। जिसे मोबाइल धारक को बुलाकर सौंप दिया गया है। वर्ष 2023 में जनवरी महीने से अब तक करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये की कुल 470 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।
वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट में अपना खोया व चोरी की मोबाइल हाथ में मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे। सभी पुलिस अधिकारियों को वह बार-बार धन्यवाद दे रहे थे। लोगों ने बताया कि हमें उम्मीद नहीं थी, मगर समस्तीपुर पुलिस के इस काम को वह सलाम करते हैं। उन्होंने अपना दायित्व निर्वहन किया है।