दो अलग-अलग मामलों में दलसिंहसराय पुलिस ने की कार्रवाई, पिस्टल और देसी कट्टा के साथ 8 बदमाश गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने चोरी व लूट के मामले में हथियार के साथ आठ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बदमाशों के पास से चोरी का सामान के अलावा देसी कट्टा, पिस्टल व बाइक बरामद हुई है। दलसिंहसराय थाने पर शनिवार शाम आयोजित संवादददता सम्मेलन में दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो अगस्त को थाने के ढेपुरा के पास शराब कारोबार को लेकर विवाद में बदमाशों ने मनीष कुमार नामक युवक पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में इसी थाने के ढेपुरा गांव के मनीष कुमार, खैरबन के सुमन कुमार, हरदाल के आदित्या राज व रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मनीष के पास से देसी कट्टा व आदित्य राज के पास से देसी पिस्टल बरामद किया गया। इसके साथ ही एक बाइक भी बरामद की गई।
डीएसपी ने बताया कि गत अप्रैल महीने में थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रविंद्र कुमार के घर से चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से चोरी का चार मोबाइल व दो टीबी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान भगवानपुर गांव के ही रंजन प्रसाद, माल गोदाम रोड के अमन कुमार, गोसपुर के रोजश कुमार सिंह व लोकनाथपुर के उमादेवी को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया कि इन लोगों के पास से चोरी का सामान मिला है।