समस्तीपुर में चलती बस में उठा धुंआ, आग लगने की आशंका पर खिड़की से कूदने लगे यात्री
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर जा रही एक बस में बुधवार रात अचानक धुंआ उठने लगा। जिससे बस में बेठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मामला जिले के मुसरीघरारी थाने के एनएच-28 पर मुसरीघरारी चौक के पास घटी।
इसके बाद आनन-फानन में चालक ने सड़क किनारे बस रोक दी। जिसके बाद यात्री खिड़की आदि से कूद कर जान बचाई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में लगभग 25 लोग सवार थे। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित हैं। मामले की जानकारी पर मुसरीघरारी पुलिस भी मौके पर पहुंची।
बताया गया कि देर शाम समस्तीपुर स्टैंड से महादेवा नामक बस खुली जो मुजफ्फरपुर जा रही थी। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। लोगों ने बताया कि बस मुसरीघरारी चौक पर एनएच पर चढ़ने के बाद मुजफ्फरपुर की ओर मुड़ी थी कि अचानक बस के पीछे से लोगो ने धुआं उठता देखा।
यात्रियों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद बस चालक ने बस रोक दी। जिसके बाद यात्री बस से मुख्य गेट, खिड़की आदि से कूदने लगे। जिससे अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत के होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को दूसरे बस से अपने गंतव्य की ओर भेजा गया।