समस्तीपुर में धारदार हथियार से हमला कर अधेड़ को लावारिस हालत में फेंका, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुनियां रघुकण्ठ गांव के बगीचे से एक अधेड़ को जख्मी हालत में बरामद किया गया। बताया गया है कि अधेड़ को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 पुलिस की टीम पहुंचकर जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार लगुनियां रघुकंठ गांव में शुक्रवार की सुबह लोग शौच करने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बगीचे में खून से लथपथ एक अधेड़ को पड़ा देखा। लोगों ने पास में जानकर देखा तो अधेर को जिंदा पाया। जो अपने जख्म के दर्द से कहर रहा था।
इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी अधेड़ को गंभीर हालत में उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस गयी थी। उसकी पहचान नही हुई है। किसी धारदार हथियार से जख्मी किया गया प्रतीत हो रहा है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।