शिवाजीनगर के दसौत गांव में आग लगने से हजारों की क्षति, लोगों ने खुद पाया काबू
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- शिवाजीनगर ओपी के दसौत गांव हनुमान टोल वार्ड संख्या- 11 में आग लगने से 2 घर जल गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों ने इसकी सूचना सीओ को दी।
ग्रामीण युवा फिल्म निर्माता एन मंडल, विजेंद्र मंडल, लालो राय, अभिषेक आनंद, अनिल राय, सुधांशु कर्ण, बखेड़ पासवान, रामटहल कमती, अर्जुन मंडल, सीताराम यादव, अजीत यादव, शंकर मंडल आदि ने बताया कि रविवार दोपहर एक घर से आग की लपटें निकलने लगी। जिससे भोला यादव की चौकी एवं रसोई घर में रखी चौकी एवं अन्य सामान व बखेड़ पासवान का भुस्कार और घर जल गया।