केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में 20 को अनुसंधान की गुणवत्ता पर कार्यशाला का होगा आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में अनुसंधान की गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन आगामी बीस जून को किया जाएगा। बताया जाता है कि विवि के कुलपति डा. पीएस पांडेय विश्वविद्यालय में अनुसंधान की गुणवत्ता को बढाने के लिए शुरू से ही लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं।
इस कार्यशाला का आयोजन भी इसी संदर्भ में किया जा रहा हैं। आगामी होने वाले कार्यशाला के दौरान कुलपति विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न अनुसंधान कार्यों की गुणवत्ता और उसकी पारदर्शिता से स्वयं रूबरू होंगे।
विश्वविद्यालय के सूचना पदाधिकारी डॉ. कुमार राज्यवर्धन ने बताया कि इस कार्यशाला में कुलपति डा. पीएस पांडेय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के प्रमुख वैज्ञानिक डा. अमरेंद्र कुमार, वरीय वैज्ञानिक डा. श्रीधर गौतम, अनुसंधान वैज्ञानिक डा. हरीश कुमार त्रिपाठी, कृषि विश्वविद्यालय पुसा के पुस्तकालयाध्यक्ष डा. राकेश मणि शर्मा आदि अनुसंधान के विभिन्न आयामों पर अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे।