समस्तीपुर जिले के 13 केंद्रों पर आज ITI कैट परीक्षा, 10:30 बजे के बाद नहीं दिया जाएगा प्रवेश, जूता पहनकर प्रवेश नहीं
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से रविवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में प्रवेश के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थिति 13 विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां परीक्षा में 5423 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बताया गया कि परीक्षा एक पाली में सुबह 8-11 बजे तक ली जाएगी। किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों को 10:30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं वैध कारण होने की स्थिति में 10:45 बजे प्रवेश कराया जा सकता है। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे से एंट्री दी जाएगी।
वहीं इसको लेकर सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, महिला बल व एक वरीय शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो 11 बजे तक फ्रिशकिंग का कार्य पूरा करेंगे। वहीं उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रेक्षक, केन्द्राधीक्षक व वीक्षक परीक्षार्थियों की मदद करेंगे। इसको लेकर डीईओ मदन राय ने बताया कि परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षार्थी को जूता पहनकर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सघन जांच के बीच कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वीडियोग्राफी की जगह बायोमेट्रिक से होगी परीक्षार्थियों की जांच
परीक्षा में वीडियोग्राफी की जगह परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। जिसमें अंगूठे का निशान, ओएमआर सीट के बारकोड व फोटो लिया जाएगा। इससे पूर्व केंद्राधीक्षक अभ्यर्थियों की पहचान व जांच कर ही परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश देंगे। बताया गया कि जिला में परीक्षा देने के लिए दूसरे जिला से लोग आ रहे हैं। ऐसे में केन्द्रों की जानकारी देने के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर काउंटर लगाने की सुविधा दी जाएगी। जिससे किसी भी परीक्षार्थी को ससमय केंद्र पहुंचने व प्रवेश में आसानी होगी।