समस्तीपुर में पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़कर चलती वाहन से कूदा शराबी, जख्मी हालत में रेफर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के रघुनाथपुर गांव से सोमवार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार युवक पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ चलती गाड़ी से कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस की टीम ने उसे आनन-फानन में उठाकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। शराबी युवक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के चंदन शाह के रूप में की गई है।
112 नंबर पुलिस टीम के पुलिस पदाधिकारी जमादार जयराम मांझी ने बताया कि शिकायत पर चंदन को शराब के नशे में घर में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रास्ते मे युवक ने पुलिस वाहन के पीछे का साइड शीशा तोड़कर गाड़ी से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर पुलिस वाहन रोककर पुलिस पदाधिकारियों ने युवक को उठाया और तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवक को रेफर कर दिया गया है।