निलंबन मुक्त करते हुए नागेंद्र मल्लिक का सिंघिया पीएचसी में किया गया पोस्टिंग, पोस्टमार्टम को ले राशि मांगने का लगा था आरोप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नागेंद्र मल्लिक को निलंबन मुक्त करते हुए सिंघिया पीएचसी में पोस्टिंग कर दी गयी है। बता दें कि पोस्टमार्टम कर्मी पर राशि मांगने का आरोप था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया था।
इसके बाद मामले में जांच करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया गया था, साथ ही निलंबन की अवधि में बिथान पीएचसी में तबादला कर दिया गया। जांच रिपोर्ट के बाद दोषी करार दिया गया। जिसके बाद कर्मी नागेंद्र मल्लिक के विरुद्ध दो वेतन वृद्धि रोकते हुए निलंबन मुक्त किया गया। साथ ही सिंघिया पीएचसी में पोस्टिंग कर दी गयी।