शराब को लेकर एक्सन में समस्तीपुर पुलिस, SP ने दियारा इलाकों में खुद सर्च अभियान चला भट्टियों को किया नष्ट
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर [रामरूप राय] :- छपरा में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद समस्तीपुर पुलिस अब अलर्ट मोड में आ गयी है। पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के नेतृत्व में भारी संख्या में उत्पाद विभाग और जिला पुलिस के द्वारा मोहनपुर ओपी क्षेत्र के दियारा इलाका हरदासपुर, सरसाबा, जाहेंगरा एवं नवघरिया में विभिन्न ठिकानों पर शराब को लेकर सर्च अभियान चलाया गया।
इस दौरान शराब की दो बड़ी भट्टीयों को ध्वस्त किया गया है। पुलिस ने लगभग साढ़े 3 हजार लीटर कच्चा माल विनष्ट किया गया। साथ ही 4 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। मौके पर पटोरी एसडीपीओ ओमप्रकाश अरूण के अलावा भारी संख्या में जिला पुलिस बल व उत्पाद विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया।