चैता गांव में जयमाला के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत मामले में नामजद FIR दर्ज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत अंतर्गत सुगापाकर टोले में बुधवार रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत मामले में अंगारघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मृत किशोर के भाई ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में दो नामजद व दो अज्ञात को आरोपी बनाया है।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है। मृतक किशोर के भाई संजय कुमार ने अंगारघाट थाना में दिये आवेदक में कहा है कि उसका भाई बारात में चैता उत्तरी गांव गया था। जहां आरोपियो ने पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान अमन की ओर निशाना कर ललाट में गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
इधर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के पूर्व साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है। बता दें कि बुधवार की रात कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढ़िया बेलार गांव से अंगारघाट थाना के चैता उत्तरी गांव में बारात गई थी जहां हुई हर्ष फायरिंग में पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ बिशनपुर गांव के किशोर की मौत हो गई थी।