लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के निष्पादन में समस्तीपुर जिले को राज्यभर में मिला प्रथम स्थान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी सामान्य प्रशासन विभाग बिहार द्वारा बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में कार्य उपलब्धियों के आधार पर जिलों की रैंकिंग की गई है, जिसमें संसूचित मापदंडों में एवं जिलों के कार्य निष्पादन का सर्विस प्लस एप्लीकेशन एवं अधिकार एप्लीकेशन से प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं अन्य संगत आंकड़ों तथा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के वेबसाइट पर साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रपत्र में अपील/दंड अधिरोपन के प्रतिवेदन के आधार पर माह अप्रैल 2023 के लिए जिलावार रैंकिंग निर्धारित की गई।
इस रैंकिंग में समस्तीपुर जिला ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । इस सूचकांक में निर्धारित मापदंडों में समस्तीपुर जिला ने 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा जिले की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है तथा आरटीपीएस से सबंधित सभी अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया है।