सरायरंजन में जनगणना करने घर के अंदर गये शिक्षक, बाहर सड़क पर खड़ी उनकी बाइक चोरों ने चुरा ली
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना अंतर्गत रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या-20 में जनगणना करने गए शिक्षक की गुरुवार को चोरों ने बाइक चुरा ली। शिक्षक सचिन कुमार मिश्र ने बताया के वे गुरुवार की सुबह जनगणना करने गए थे। जनगणना के दौरान सड़क पर बाइक लगा एक व्यक्ति के घर पर गये। इधर, चोर उनकी बाइक ले गये। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गयी।