मोहनपुर में किराना दुकानदार को पिस्टल दिखाकर रजनीगंधा-तुलसी मांग रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर वार्ड संख्या-39 मोहल्ला में हथियार दिखाकर किराना दुकानदार से रजनीगंधा व तुलसी मांग रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हथियार के साथ पकड़े गए युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड संख्या-एक निवासी रामनरेश राय के पुत्र नीरज कुमार और हकीमाबाद टारा के स्वर्गीय सत्यनारायण साह के पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है।
दोनों बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। इस मामले में मोहनपुर के महेश्वर राय द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि महेश्वर राय ने आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि वह किराना दुकान चलाते हैं। बीती रात करीब 10 बजे वह किराना दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे।
इसी दौरान दोनों युवक पहुंचा और रजनीगंधा-तुलसी मांगने लगे। जब उन्होंने कहा कि वह अब दुकान बंद कर लिया है तो दोनों हथियार के बल पर रजनीगंधा-तुलसी मांगने लगे। हल्ला होने पर दोनों भागने लगे। जिसके बाद जुटे ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से देशी पिस्टल मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेम-प्रसंग की भी बात आ रही सामने :
बताया गया है कि युवक मोहनपुर में गांव की किसी लड़की से मिलने पहुंचा था। जहां उसे लोगो ने देख लिया। जिसके बाद युवक को पकड़ लिया गया। बाद में हथियार दिखाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने क्या कहा :
मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि दोनों को स्थानीय लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। हथियार भी लोगों ने सौंपा है। युवक का आपराधिक इतिहास देखा जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अगर गलत रूप से युवक को फंसाया गया होगा तो दोषी पर कार्रवाई होगी।