समस्तीपुर से नवविवाहिता को विदा कराकर मुजफ्फरपुर लौट रहे लोगों में से दो बाइक सवार जर्जर पुल से 20 फीट नीचे गिरे, मौके पर मौ’त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर-पूसा मार्ग पर लक्षरामपुर गांव के पास गुरुवार तड़के सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के बांद्रा गांव के रहने वाले बताए गए हैं। मृतक की पहचान बांद्रा गांव के परीक्षण महतो (50) और चंद्रिका महतो (62) के रूप में की गई है। पुलिस ने घटनास्थल से शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पियर थाने के बांद्रा गांव के चंद्रिका महतो की पोती रजनी कुमारी की शादी कल्याणपुर थाने के जितवरिया गांव के लालू महतो के बेटे रोहित कुमार के साथ 24 अप्रैल को हुई थी। बुधवार रात बांद्रा गांव के लोग पूछारी लेकर आए थे। नवविवाहित दंपती को विदा कराकर वह लोग घर के लिये चले। यहां से लौटते वक्त बुधवार की रात्रि करीब ढाई बजे मलंग स्थान के समीप जर्जर पुल से दोनों बाइक समेत करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गए।
समस्तीपुर से नवविवाहिता को विदा कराकर मुजफ्फरपुर लौट रहे लोगों में से दो बाइक सवार जर्जर पुल से 20 फीट नीचे गिरे, मौके पर मौ'त#Samastipur #Muzaffarpur #Kalyanpur pic.twitter.com/2Hl3htcEnI
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 27, 2023
लोगों ने बताया कि भोज खत्म होने के बाद पियर के कुछ लोग विभिन्न बाइक से भी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर-पूसा मार्ग के सड़क पर बन रहे पुल के कारण डायवर्जन बनाया गया था जहां पर अंधेरा होने के कारण बाइक सवार अपना संतुलन खोकर डायवर्शन के गढ्ढे में गिर गए। इस घटना में चार लोग जख्मी हो गए। लोगों ने बताया कि मौके पर ही परीक्षण महतो की मौत हो गई।
वहीं उपचार के दौरान दुल्हन के दादा चंद्रिका महतो की भी मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम छा गया है। बताया गया है कि मौके पर हुई मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में परीक्षण महतो का शव जब्त कर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष :
थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। स्थानीय ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार पियर थाना क्षेत्र के बांद्रा निवासी मृतक चंद्रिका महतो और परीक्षण महतो बुधवार को अपने किसी ग्रामीण के साथ कल्याणपुर के जितवरिया गांव में ससुराल से नवविवाहित दंपती को विदा कराने आए थे। यहां से लौटते वक्त बुधवार की रात्रि करीब ढाई बजे मलंग स्थान के समीप जर्जर पुल से दोनों बाइक समेत करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गए।
काफी समय से था पुल जर्जर
दोनों अलग-अलग बाइक पर सवार थे। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। जबकि, नवविवाहित दंपती को विदा करा कर ले जा रहा चार पहिया वाहन आगे निकल चुका था। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है पुल काफी दिनों से जर्जर है। पहले भी जिला प्रशासन से निर्माण की मांग की गई थी।