समस्तीपुर से दरभंगा जा रही बस से कंडक्टर गिरा, झिल्ली चौक के पास हुआ हादसा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के झिल्ली चौक के पास एक बस कंडक्टर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी कंडक्टर की पहचान पिंकू सिंह के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार जख्मी कंडक्टर बेगूसराय जिले का रहने वाला है। जख्मी कंडक्टर का बताना कि वह अपने बस से जा रहा था, इस दौरान वह बस से गिर गया। बस समस्तीपुर से दरभंगा की तरफ जा रही थी। इस सड़क हादसे में बस कंडक्टर के पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। वहीं घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई है।