उजियारपुर में फर्नीचर दुकान पर फायरिंग कर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, मुखिया देता था अपराधियों को संरक्षण
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर गांव में तीन दिन पूर्व एक फर्नीचर दुकानदार के दुकान पर फायरिंग व रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान उजियारपुर थाने के माधोडीह गांव निवासी सुजीत गिरी का पुत्र विक्रम गिरी, इसी थाने के सातनपुर के बतहु पासवान का पुत्र राज कुमार पासवान और फूलहसन का पुत्र मो. आमिर के रूप में की गई है।
उजियारपुर थाने में बुधवार की दोपहर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि 23 अप्रैल की रात बदमाशों ने सातनपुर चौक के फर्नीचर कारोबारी दिनेश दास के फर्नीचर दुकान पर धावा बोलकर रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी राशि नहीं देने पर बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फर्नीचर दुकान पर कई राउंड फायरिंग की थी।
इस मामले में दुकानदार द्वारा उजियारपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी ने बताया कि वैज्ञानिक व मानवीय आधार पर जांच के बाद इन तीनों बदमाशो को पकड़ा गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक नाईन एमएम पिस्टल, मैगजीन में दो गोली लोड, एक देसी कट्टा, घटना में प्रयुक्त एक बुलेट व अपाचे बाइक बरामद की गई है। डीएसपी ने बताया कि तीनों बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार बदमाशों में से विक्रम पर पूर्व से भी उजियारपुर थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट के
साथ ही दो मामला दर्ज है। जिसमे पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
23 अप्रैल की रात हुई थी फायरिंग की घटना :
यहां बता दें कि गत 23 अप्रैल की रात बुलेट व अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने फर्नीचर दुकानदार दिनेश दास के दुकान पर धावा बोलकर रंगदारी की मांग की थी। साथ दहशत फैलारने का प्रयाय किया था। इस मामले में दुकानदार द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अपराधियों को संरक्षण देता था मुखिया :
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने स्वीकार किया है। उन्हें प्रखंड के करिहारा के मुखिया ने हथियार दिया था। वह उसे अपने नये मकान में छिपा कर रखता था। इस मामले में
मुखिया मनोरंजन गिरी को भी सह अभियुक्त बनाया जा रहा है। उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।