बोलेरो और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में ग्रेजुएशन के छात्र की मौत, लौट रहा था समस्तीपुर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वैशाली :- समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती जिले वैशाली के बलीगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चक दोहोरी गांव के पास सोमवार को बोलेरो और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान समस्तीपुर जिले के वैनी ओपी क्षेत्र के नारायणपुर खेड़ी गांव निवासी असर्फी पासवान का पुत्र सन्नी कुमार (19 वर्ष) के रूप में की गई है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर एक यूडी केस दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सन्नी सोमवार सुबह वैशाली के चक दोहोरी गांव से वापस समस्तीपुर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान चकदोहरी गांव के पास समस्तीपुर की ओर से जा रही बोलेरो ने उसे ठोकर मार दी।
इस घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन-फानन में सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग उसे पटना के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को लेकर समस्तीपुर लौट आए। उधर जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव को जप्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बताया गया है कि सन्नी स्नातक का छात्र था और पढ़ाई के सिलसिले में ही वह वैशाली की ओर गया था। बताया जाता है कि वह पढ़ाई के साथ कामकाज भी करता था।