नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, नई शिक्षक नियोजन नियमावली समेत इन प्रस्तावों पर मुहर की उम्मीद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें नई शिक्षक नियोजन नियमावली के मंजूर होने की उम्मीद है। राज्य में लाखों अभ्यर्थी सातवें चरण की शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए शिक्षक नियोजन नियमावली अहम मानी जा रही है। इसके अलावा नीतीश सरकार राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) में बढ़ोतरी की सौगात भी दे सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कैबिनेट की बैठक सोमवार शाम 5.30 बजे शुरू होगी। इसमें विभिन्न विभागों के कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई शिक्षक नियोजन नियमावली को इस बैठक में चर्चा के लिए कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। राज्य कैबिनेट से इसे मंजूरी मिलने के आसार हैं।
क्या है शिक्षक नियोजन नियमावली?
शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक नियोजन की नई नियमावली तैयार की है। सातवें चरण की शिक्षक बहाली इसी नियमावली के तहत की जानी है। नई नियमावली से अभ्यर्थियों को काफी सुविधा मिलेगी। नई व्यवस्था पारदर्शी होगी। इसमें नियोजन इकाइयों की संख्या 9222 से घटकर 38 रह जाएंगी। यानी कि हर जिले में सिर्फ एक नियोजन इकाई होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। पहले अभ्यर्थियों को अलग-अलग इकाइयों में आवेदन करना होता था।
डीए में बढ़ोतरी के आसार
दूसरी ओर, सोमवार को होने वाली नीतीश कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है। हाल ही में केंद्र और अन्य राज्यों की सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की है। बिहार कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा रोजगार और अन्य मसलों पर भी कैबिनेट बैठक में अहम फैसले हो सकते हैं।