समस्तीपुर रेल मंडल के मंथन सभागार में पेंशन अदालत का किया गया आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- सेवानिवृत रेलकर्मियों के परिवाद के निष्पादन शीर्ष पर पेंशन अदालत आयोजित की गयी। डीआरएम आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में मंथन सभागार में आयोजित पेंशन अदालत में सेवानिवृत कर्मियों एवं उनके आश्रितों के कुल 27 आवेदन पंजीकृत हुए थे।
ऑन द स्पॉट निर्णय लेते हुए सात रेलकर्मियों को सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन संशोधन, 5 सेवानिवृत्त कर्मियों को पीपीओ निर्गत किया गया तथा अन्य परिवादों के तहत कुल 18 सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके आश्रितों के पक्ष में एक लाख 12 हजार रूपये का भुगतान भी किया गया। इसका संचालन सीनियर डीपीओ राजीव रंजन ने किया।